उज्जैन श्री महाकालेश्वर मंदिर में आज मंगलवार सुबह भस्म आरती के बाद से श्रद्धालुओं का प्रवेश प्रारंभ कर दिया है । लगभग 1 सप्ताह से मंदिर के गर्भगृह मे लगे आम श्रद्धालुओं के प्रवेश पर रोक को हटाते हुए सुबह से फिर 15 सौ रुपए की रसीद के माध्यम से श्रद्धालुओं को गर्भगृह मे प्रवेश शुरू कर दिया गया है ।
जानकारी देते हुए श्री महाकालेश्वर प्रबंध समिति के सहायक प्रशासक जीवन मोगी ने बताया कि उज्जैन में आयोजित सीहोर वाले कथा वाचक पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव महापुराण कथा के कारण मंदिर के गर्भग्रह मे आम श्रद्धालुओ का प्रवेश बंद कर दिया गया था। लेकिन यह कथा समाप्त होते ही मंगलवार सुबह से 15 सौ की रसीद कटवाकर मंदिर के गर्भगृह में होने वाले प्रवेश को फिर से शुरू कर दिया गया है। आज से गर्भग्रह में शुरू हुए प्रवेश के बाद श्रद्धालु खुश नजर आए।

आज सुबह से प्रवेश वीडियो ।