महाकाल मंदिर में श्रद्धालुओं की लगातार बढ़ रही भीड़ और शीघ्र दर्शन काउंटर 250 रुपए की रसीद के लिए श्रद्धालुओं को काफी इंतजार करना पड़ता था। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए मंदिर प्रबंध समिति की और से अब 250 रुपए रसीद की ऑनलाइन सुविधा भी शुरू कर दी गई है। श्रद्धालु क्यूआर कोड स्कैन कर 250 रुपए की शीघ्र दर्शन रसीद बुक करवा सकते हैं। श्रद्धालु इस क्यूआर कोड को मोबाइल के माध्यम से घर बैठे रसीद बुक कर सकते हैं और इसकी रसीद ऑनलाइन श्रद्धालु के मोबाइल पर पहुंचेगी उस रसीद की फोटो कॉपी श्रद्धालु को लेकर आना होगा। मंदिर प्रबंध समिति की और से क्यूआर कोड सहित मंदिर के बाहर अलग-अलग स्थानों पर बोर्ड लगा दिए गए हैं। साथ ही प्रबंध समिति द्वारा 250 की रसीद भी बनाकर दर्शन कराए जा रहे हैं ।
वीडियो ।