पुलिस ने घटनास्थल से यह प्लास्टिक की बाटल और माचिस बरामद की है ।

उज्जैन में कल रात फाजलपुरा क्षेत्र में बीच सड़क पर जलते हुए आसिफ पेंटर निवासी गांधीनगर को अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां इलाज के दौरान इंदौर में उसकी मौत हो गई। आसिफ का एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ था जिसमें आसिफ स्वयं कह रहा है कि मुझे बचा लो मुझे पुलिस वालों ने आग लगा दी । लेकिन अब इस पूरे मामले में एक नया मोड़ आ गया है उज्जैन की चिमनगंज मंडी पुलिस ने क्षेत्र का एक सीसीटीवी निकाला है जिसमें आसिफ फाजलपुरा के घटनाक्रम वाले इलाके में एक सार्वजनिक मुत्रालय के अंदर गया और जली अवस्था में बाहर आया आसिफ का जलता हुआ वीडियो भी सामने आया है। पुलिस ने सार्वजनिक शौचालय से एक प्लास्टिक की बॉटल और एक माचिस भी बरामद की है। इससे प्रथम दृष्टया यह मालूम होता है कि आसिफ ने स्वयं को आग लगाई लेकिन अभी भी उज्जैन पुलिस के उच्च अधिकारी आसिफ की कही हुई बात पर जांच कर निर्णय लेंगे ।
पुलिस ने सार्वजनिक मुत्रालय के बाहर से जो प्लास्टिक की बोतल बरामद की है उसमें तारपीन भरा हो सकता है ऐसा पुलिस का मानना है ।

चिमनगंज मंडी पुलिस को मिला यह 2 मिनट 51 सेकंड का सीसीटीवी वीडियो ।