उज्जैन जिले के खाचरौद के समीप ग्राम नंदवासा में शनिवार को हुई एक दर्दनाक घटना जिसमें खेत पर काम करते समय युवक ने पत्नी की दराते से हत्या कर कीटनाशक दवा पी ली जिसमें दोनो कि मौत हो गयी। घटना की जानकारी मृतक दंपती के बेटे के मौक़े पर पहुँचने पर मिली। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नंदवासा में दिनेश पिता रमेश उम्र 35 वर्ष सुबह पत्नी भावना के साथ अपने खेत पर काम करने गया था। दोपहर 3 बजे उसका बेटा आशीष 8 वर्ष स्कूल से घर पहुंचा और घर पर स्कूल बैग रखकर खेत चला गया। जैसे ही वह खेत पर पहुंचा तो उसने मां को लहुलुहान हालत में देखा और फिर अपने पिता को तलाशा तो वह भी कुछ ही दूरी पर बेसुध हालात में मिले। उसके पिता के मुंह से झाग निकल रहे थे। बेटे के रोने की आवाज़ सुनकर आसपास के ग्रामीण मौक़े पर पहुँचे। इस समय तक युवक कि साँसे चल रही थी तत्काल परिजन उसे रतलाम अस्पताल लेकर पहुँचे पर तब तक युवक को मृत घोषित कर दिया।
मामले में अभी तक यह पता नहीं चल पाया कि पति पत्नी के बीच ऐसा क्या विवाद हुआ जिसकी वजह से पत्नी की हत्या कर पति ने खुद किटनाशक पी कर अपनी जान दे दी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट और परिवारज़नो से पूछताछ के बाद ही मामले का खुलासा पुलिस कर पाएगी। इधर मामले में खाचरौद थाना प्रभारी रवींद्र यादव ने बताया कि पीएम रिपोर्ट और पूछताछ के बाद ही घटना कि वास्तविकता का पता चल सकेगा।