उज्जैन सेंट्रल जेल भैरवगढ़ में हुए लगभग 15 करोड़ के डीपीएफ एवं जीपीएफ गबन कांड के सभी आरोपीयों को न्यायालय ने 17 अप्रैल तक जेल भेजा है। उज्जैन न्यायालय में जब पत्रकारों ने जेल जाते समय उषा राज से पूछा कि मैडम आपके पास में से सोने की ईंट मिली है तो उषा राज ने कहा “अरे गजब मुझे नहीं मालूम यह चीज” ।
उज्जैन पुलिस द्वारा सभी आरोपियों का रिमांड मांगा गया था लेकिन न्यायालय ने रिमांड आगे ना बढ़ाते हुए सभी आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे भेज दिया है सीएसपी अनिल मौर्य ने जानकारी देते हुए बताया कि आज सभी आरोपीयों को माननीय न्यायालय में पेश किया गया था जहां पर सभी का केस के संबंधित ओर जानकारी लेने के लिए रिमांड आगे बढ़ाने के लिए उज्जैन पुलिस द्वारा माननीय न्यायालय के सामने मांग रखी थी जिसे अस्वीकृत करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया गया सूत्रों के मुताबिक गबन कांड के मुख्य आरोपी उषा राज ,शैलेंद्र सिकरवार ,रिपुदमन को इंदौर सेंट्रल जेल में न्यायिक हिरासत के लिए व शुभम भमोरी को भैरवगढ़ जेल भेजा गया।

देखिए जेल जाते समय क्या कहा सोने की ईंट के बारे में ।