उज्जैन की केंद्रीय जेल में हुए 15 करोड़ रुपए के भविष्य निधि खाते के घोटाले के मामले में अब पुलिस यह मान रही है कि इस संबंध में कई लोग गुप्त और अहम जानकारियां देना चाहते हैं लेकिन पहचान के डर से सामने आकर नहीं बता पा रहे हैं। ऐसे में अब पुलिस गबन कांड को लेकर एक हेल्पलाइन नंबर जारी करने वाली है जिस पर फोन करने वाले व्यक्ति का नाम और पहचान गुप्त रखा जाएगा ।
उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि उज्जैन पुलिस द्वारा यह हेल्पलाइन नंबर आज जारी कर दिया जाएगा। नंबर पर कोई भी व्यक्ति घोटाले से जुड़ी जानकारी देना चाहे तो दे सकता है।
वहीं आज उज्जैन पुलिस ने उषा राज और रिपुदमन सिंह को न्यायालय में पेश किया है ।