उज्जैन में आने वाले समय में शहर की जल प्रदाय व्यवस्था के साथ ही उज्जैन शहर के नागरिकों को पेयजल को लेकर किसी प्रकार की समस्या ना हो इस हेतु आज महापौर श्री मुकेश टटवाल,नगर निगम आयुक्त रोशन सिंह एवं जल कार्यसमिति प्रभारी शिवेंद्र तिवारी पीएचई के अधिकारियों के साथ गंभीर डेम का अवलोकन करते हुए गंभीर डेम में जलापूर्ति की स्थिति देखी साथ ही यह भी निर्णय लिया कि वर्तमान में शहर में जलापूर्ति किस प्रकार की जानी है इस पर शीघ्र ही निर्णय लिया जाएगा वर्तमान में गंभीर डेम में अभी 775 एमसीएफटी पानी है,साथ ही प्रतिदिन 9 एमसीएफटी पानी सप्लाई किया जाता है।
गंभीर डेम का निरीक्षण करने के बाद निगम आयुक्त एवं महापौर ने बताया कि वर्तमान परिस्थिति में अगर प्रतिदिन शहर में जल सप्लाई किया जाता है तो 75 दिन का पानी शेष बचा है, और अगर 1 दिन छोड़कर जल प्रदाय किया जाता है तो 111 दिन का पानी शेष बचा है। ऐसे में आने वाले दिनों में 1 दिन छोड़कर जल प्रदाय करने का निर्णय लिया जा सकता है ।
वीडियो आज सुबह डैम का निरीक्षण।
निरीक्षण के बाद क्या कहा महापौर ने।
निगम कमिश्नर ।