उज्जैन संभाग के रतलाम जिले के रेलवे कॉलोनी क्षेत्र में चल रहे एक शादी समारोह के दूल्हा- दुल्हन सहित मेहमान आधी रात को पुलिस थाने पहुंचे और धरने पर बैठ गए। मामला गुरुवार रात का है। दूल्हा-दुल्हन और मेहमानों का आरोप था कि शादी समारोह में चल रहे डीजे को बंद कराने आए दो पुलिस जवानों ने महिलाओं के साथ बदतमीजी की।
कर दी। नाराज शादी समारोह में शामिल सभी लोग पुलिस थाना पहुंच गए। दूल्हा-दुल्हन भी फेरे लेने से पहले ही थाने के बाहर धरने पर बैठ गए। थाना प्रभारी ने समझाइश दी और जांच कर वैधानिक कार्यवाही का भरोसा दिया, तब कहीं जाकर दूल्हा-दुल्हन लौटे और फेरे पूरे हो सके।

रतलाम में सोलंकी परिवार में शादी रेलवे के जूनियर इंस्टीट्यूट में चल रही थी। रात 11 बजे के बाद तक डीजे का शोर मचने की शिकायत पर पुलिस कार्यक्रम स्थल पहुंची। डीजे बंद कराया तो परिवार और पुलिसकर्मियों में कहासुनी हो गई। परिवार ने पुलिसकर्मियों को कहा कि यह जीआरपी का क्षेत्र है। ऐसे में औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस यहां क्यों आई है ।
फेरों से पहले दूल्हा अजय सोलंकी खुद अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ खुद थाने के बाहर बैठा था। उसने आरोप लगाया कि औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने आकर शादी बिगाड़ दी। टीआई राजेंद्र वर्मा आए तो उन्होंने हमारा पक्ष सुना। उन्होंने भरोसा दिलाया कि जांच की जाएगी। उन्हें पुलिसकर्मियों की वीडियो भी सौंपी है।

मेहमानों के साथ थाने के बाहर धरने पर बैठे दूल्हा दुल्हन।

मामले पर क्या कहा रतलाम थाना प्रभारी ने ।