मध्य प्रदेश के बुरहानपुर जिले में 60 से अधिक लोगों ने शुक्रवार रात तीन बजे के लगभग एक पुलिस थाने में घुस कर वहां ड्यूटी पर तैनात पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया और इसके बाद एक ईनामी डकैत सहित तीन आरोपियों को हिरासत से छुड़ा कर अपने साथ ले गए।
यह घटना आज तड़के करीब तीन बजे बुरहानपुर के नेपानगर थाने में हुई और हमलावरों ने पुलिस के कई वाहनों में तोड़फोड़ भी की। अधिकारीयों ने बताया कि इस हमले में चार पुलिसकर्मी घायल हुए है जिन्हें इलाज के लिए बुरहानपुर के निजी अस्पताल में भर्ती किया गया है। बुरहानपुर पुलिस अधीक्षक राहुल कुमार लोढ़ा ने बताया कि हमलावर गिरफ्तार किये गये 32 हजार रुपए के इनामी डकैत हेमा मेघवाल (40), मगन पटेल और एक अन्य युवक को अपने साथ हिरासत छुड़ा ले गए। इन तीनों को कुछ दिन पहले गिरफ्तार किया गया था। उन्होंने कहा, रात के समय इस थाने में चार पुलिसकर्मी ड्यूटी पर तैनात थे। हमला करने वाले 60 से अधिक लोग थे, जिन्हें सीसीटीवी फुटेज में देखा गया है। इन पर कड़ी कार्रवाई होगी।

थाने पर हमला हुआ सीसीटीवी में कैद ।

घटना पर बुरहानपुर एसपी ने क्या कहा ।