इंदौर के पटेल नगर के बेलेश्वर महादेव मंदिर का पुनः निर्माण होगा। हादसे के बाद मन्दिर निर्माण हटाया गया था इंदौर में हिन्दू संगठनों का खासा विरोध आया था सामने। मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की घोषणा ।
बेलेश्वर महादेव झूलेलाल मंदिर में हुए हादसे के बाद अब तक मामला शांत नहीं हुआ है। नगर निगम द्वारा तोड़े गए मंदिर का विरोध अब तक लोग कर रहे हैं। आज सुबह 9 बजे बड़ी संख्या में क्षेत्र के रहवासी और व्यवसाय लोग इकट्ठा होकर प्रदर्शन करने निकले पैदल मोर्चा निकालने के साथ-साथ लोगों को जागृत किया। इतना ही नहीं मंदिर वापस उसी जगह पर बनवाने की मांग कलेक्टर से की।
इस तरह ढहा दिया गया था मंदिर ।
सीएम शिवराज सिंह चौहान ने बयान देते हुए कहा है कि इंदौर की दुर्भाग्यपूर्ण घटना के बाद हमें उस बावड़ी को भर दिया क्यों की वो मंदिर बहुत पुराना था। श्रद्धालुओं ने मंदिर की मूर्ति दूसरी जगह स्थापित की लेकिन मुझे ये लगता है कि पूरी तरह से सुरक्षित रखते हुए और सामजस्य, सद्भाव के साथ मंदिर को वापस से बना कर स्थापित कर दिया जाएगा ताकि लोग फिर से उस मंदिर में पूजा अर्चना कर पाए।
क्या कहा मुख्यमंत्री ने ।