उज्जैन की केंद्रीय जेल में हुए 15 करोड़ रुपए के जीपीएफ घोटाले के मामले में पुलिस ने जेल की पूर्व अधीक्षक उषा राज के सेठी नगर स्थित एसबीआई बैंक लॉकर से 3 किलो 718 ग्राम सोने की कैडबरी 3 किलो 144 चांदी के आभूषण और बर्तन 4 प्लाटों की रजिस्ट्री भोपाल में फ्लैट के 24 लाख रुपए के भुगतान की रसीद़ें जप्त की है। मामले में उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने बताया कि गबन कांड मामले में पूर्व जेल अधीक्षक ऊषा राज जेल कर्मचारी रिपुदमन सिंह और जगदीश परमार की भूमिका सबसे संदिग्ध है रिपुदमन सिंह सटोरियों का ऑनलाइन पैसा ट्रांजैक्शन किया है खबर लगने के बाद कई लोग परिवार सहित घर छोड़कर भाग गए हैं पुलिस ने अभी तक इस मामले में घोटाले की कुल रकम से 3 करोड़ रुपए के लगभग की जप्ती कर ली है ।

क्या कहा उज्जैन एसपी सचिन शर्मा ने ।