उज्जैन के शिप्रा तट स्थित अंगारेश्वर महादेव पर एक श्रद्धालु ने 11 किलो चांदी की जलाधारी अर्पित की है । अंगारेश्वर महादेव के पुजारी पंडित मनीष उपाध्याय ने बताया कि अंगारेश्वर महादेव मंगल के देवता हैं और मंगल को शांत करने के लिए ठंडी वस्तुएं ही भगवान को अर्पित की जाती हैं। इसलिए भात पूजा भी की जाती है। चांदी की तासीर भी ठंडी होती है इसलिए श्रद्धालु द्वारा चांदी की जलाधारी अर्पित की गई है। आपने बताया कि श्रद्धालु द्वारा यह गुप्त भेंट की गई है ।
वीडियो ।