मध्यप्रदेश के एक स्थान पर ऐसे चमत्कारिक हनुमानजी विराजे हैं जहां की जड़ी-बूटी खाने से इंसान की टूटी हड्डी जुड़ जाती है, यहीं कारण है कि हनुमानजी के इस मंदिर में केवल हनुमान जन्मोत्सव पर ही नहीं बल्कि सालभर ही श्रद्धालुओं की भीड़ लगी रहती है जिसमें हड्डी टूटने से पीडि़त लोगों की संख्या अधिक रहती है। यहीं कारण है कि इस मंदिर को टूटी हड्डी जोड़ऩे वाले हनुमानजी का मंदिर कहते हैं।
मध्यप्रदेश के कटनी जिले में स्थित मुहांस गांव यह गांव कटनी से करीब 35 किलोमीटर दूर स्थित है। जहां संकटमोचन हनुमानजी का मंदिर है, यहां पर हड्डी टूटने से परेशान लोग आते हैं, जिन्हें यहां के पंडों द्वारा बूटी दी जाती है, उसे खाने से हड्डी जुडऩे लगती है । यहां कई लोग तो कंधे पर तो कोई स्ट्रेचर तो कोई व्हीलचेयर से आते हैं, लेकिन यहां आने के बाद वह ठीक हो जाते हैं। यहां सालों से लोग हड्डी से जुड़ी समस्या से निजात पाने के लिए पहुंच रहे हैं।