उज्जैन के बड़नगर रोड पर कल 4 अप्रैल से सीहोर वाले पंडित प्रदीप मिश्रा की शिव पुराण कथा शुरू होगी। कथा के लिये उज्जैन में 2 दिन पहले से श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। कथा के इन 7 दिनों में महाकाल दर्शन करने के लिए भी लाखों श्रद्धालु पहुंचेंगे। तपती दोपहर में लाइन में लगकर श्रद्धालु महाकाल दर्शन करेंगे । मंदिर प्रबंध समिति द्वारा श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए विशेष व्यवस्था की गई हैं सभी श्रद्धालु महाकाल लोक होते हुए मंदिर में प्रवेश करेंगे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए दर्शन लाइन में बैरिकेड लगाकर धूप से बचने के लिए कनात की व्यवस्थाएं की गई हैं ।
वीडियो ।