देश के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत कुमार डोभाल के उज्जैन आगमन के दौरान महाकाल एरिया में पुलिस को एक ड्रोन उड़ता हुआ दिखाई दिया। बगैर अनुमति के उड़ते ड्रोन ने कई सवाल खड़े कर दिए। महाकाल पुलिस ने 19 घंटे बाद ड्रोन उड़ाने वाले युवक को तलाश कर उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज कर ड्रोन कैमरे को जप्त कर लिया । शनिवार रात श्री डोभाल जब महाकाल दर्शन करने पहुंचे थे उसी दौरान मंदिर एरिया के आसपास एक ड्रोन आसमान में उड़ रहा था। कुछ देर बाद वो गायब हो गया। पुलिस ने खोजबीन शुरू की तो पुलिस को पता चला कि नोएडा निवासी सरियश चतुर्वेदी बगैर अनुमति के ड्रोन कैमरा उड़ा रहा था । महाकाल पुलिस की पूछताछ में युवक ने बताया कि वह उज्जैन घूमने आया था और महाकाल एरिया के फोटो वीडियो बना रहा था। महाकाल पुलिस के अनुसार ड्रोन कैमरा जप्त कर युवक पर धारा 188 के तहत केस दर्ज किया ।