प्रसिद्ध फिल्म अभिनेत्री रवीना टंडन आज रविवार को बाबा महाकाल के दरबार में पहुंची जहां उन्होंने बाबा महाकाल का पूजन अर्चन कर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया।
बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद रवीना टंडन ने  कहा कि नई फिल्म सफल हो यह तो हम चाहते ही हैं, लेकिन आज बाबा महाकाल से कामना की है कि सब खुशहाल रहे। और सभी का भला हो। विश्व प्रसिद्ध बाबा महाकाल के दर्शन करने के बाद प्रसिद्ध अभिनेत्री रवीना टंडन ने मंदिर में स्थित अन्य देवी स्थलों के भी दर्शन किए और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया। इस दौरान अभिनेत्री रवीना टंडन बाबा महाकाल की भक्ति में लीन नजर आई उन्होंने अपने सिर पर तिलक भी लगवाया था। रवीना टंडन ने गर्भगृह से बाबा महाकाल की पूजा की।