उज्जैन जिले की पुलिस ने मारपीट का एक मामला दर्ज किया है। कारण यह है कि एक पालतू कुत्ता पड़ोसी के घर में घुस गया था इस बात पर पड़ोसी इतना नाराज हुआ कि उसने कुत्ते के मालिक की लात ठूंसों से जमकर पिटाई कर दी ।
मामला उज्जैन जिले के कायथा थाने का हे जहां कायथा की आदर्श नगर कॉलोनी में रहने वाले शंकर मालवीय का पालतू कुत्ता कॉलोनी के एक घर में घुस गया विवाद के बाद बात इतनी बड़ी की बात मारपीट पर आ गई और जिसके घर में पालतू कुत्ता घुसा था उसने मालिक की जमकर पिटाई कर दी। मामला थाने तक पहुंचा और कायथा पुलिस ने एफ आई आर दर्ज कर ली ।