उज्जैन । MJF लायन संजय सक्सेना ने लायंस क्लब इंटरनेशनल के डिस्ट्रिक्ट 3233 G2 केे डिस्ट्रिक्ट गर्वनर द्वितीय पद के लिये नामाकंन पत्र लायनवाद परंपरा अनुसार सादगी के साथ किया दाखिल ।
MJF लायन संजय सक्सेना ने सपत्नीक और गोल्ड क्लब PST के साथ श्री चिंतामन गणेश एवं बाबा महाकाल मंदिर में नामांकन अर्पित कर आर्शीवाद लेकर नामिनेशन कमेटी के चेयरमेन पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर MJF लायन आनंदकांत भट्ट जी , को-चेयरमेन नामिनेशन कमेटी पूर्व डिस्ट्रिक्ट गर्वनर MJF लायन आर.जी.पाठक जी एवं नामिनेशन कमेटी के सदस्य वरिष्ठ लायन कांतिलाल जी जैन एवं लायन लायन नरेन्द्र खण्डेलवाल जी के समक्ष डिस्ट्रिक्ट 3233 जी -2 के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर द्वितीय के पद के लिये नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। साथ ही
डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF लायन डॉ अजय गुप्ता जी एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF लायन भगवान दास जी ऐरन एवं पूर्व डिस्ट्रिक्ट गवर्नर MJF लायन बलबीर सिंह साहनी जी को नामांकन की प्रतियां सौंपी।
लायन संजय सक्सेना के साथ श्रीमति संगीता सक्सेना, लायंस क्लब उज्जैन गोल्ड के अध्यक्ष लायन डॉ संजीव जैन, सचिव लायन दीपक जैन , कोषाध्यक्ष लायन योगेश कर्णावत उपस्थित थे।