उज्जैन जिले के खाचरौद के गोठड़ा गांव में मां महिषासुर मर्दिनी के मंदिर पर वार्षिक भविष्यवाणी का आयोजन किया गया। यहां मां महिषासुर मर्दिनी ने मंदिर के पंडा के मुख से कई भविष्यवाणियां कीं. इनमें कृषि और मौसम से संबंधित भविष्यवाणी तो थी ही, साथ ही राजनीतिक उठापटक हेरफेर की भी बात की गई । मां ने कहा कि प्रदेश के नेता इधर से उधर होंगे, लेकिन राजा नहीं बदलेगा । पंडित जी ने कहा कि इस वर्ष बीमारियां भी फैलैलगी लेकिन काबू में रहेगी। इस दौरान लोगों की भारी भीड़ यह भविष्यवाणी सुनने पुहंची थी । चुनावी साल होने के चलते कई नेता भी मां के मुख से निकली भविष्यवाणी सुनने पहुंचे थे ।
प्रतिवर्ष अनुसार
मंदिर के पंडा जी नवमी को भविष्यवाणी की। हर साल होने वाले इस आयोजन में लोगों की आस्था लगातार बढ़ती जा रही है। खासकर, किसान और आम लोग मां की हर बात को गंभीरता से सुनते हैं। लोगों का कहना है कि मां के मुख से निकलने वाली हर बात सच साबित होती है। गोठड़ा माता ने पंडा के मुख से बताया कि
मौसम और फसलों को असाढ़ में आंधी तूफान से जन-धन का खूब नुकसान होगा। आने वाले साल में गर्मी भी बहुत पड़ेगी और लोग परेशान हो जाएंगी। ओले खूब गिरेंगे और मावठे की बारिश भी 6-7 बार होगी। सुकून की बात होगी कि बारिश भी जल्द ही आ जाएगी, लेकिन शुरूआती बारिश में बोवाई न करें। पहली बार बारिश के बाद भी बारिश में लंबे खेंंच रहेगी, जिसके कारण जल्द बोवाई करने वालों को नुकसान हो सकता है। उन्होंने स्वस्थय को लेकर भविष्यवाणी करते हुए कहा , बीमारियां फैलेंगी, लेकिन संक्रमण को काबू में कर लिया जाएगा। अच्छी बात यह भी रहेगी कि सभी प्रकार की फसलें आने वाले साल में अच्छी होंगी। फसलों का उत्पादन भी अच्छा होगा, परंतु धैर्य रखना पड़ेगा।

मान्यता है कि माता के इष्ट प्राप्त पंडित के मुख से माता स्वयं भविष्यवाणी करती हैं. इस भविष्यवाणी में खासकर कृषि, मौसम मुहूर्त और फसलों के दाम संबंधित सटीक भविष्यवाणी की जाती है. वर्षों से लोगों की इस भविष्यवाणी में गहरी आस्था है. यही वजह है कि केवल आसपास के जिलों से ही नहीं, बल्कि गुजरात और राजस्थान से भी गोठड़ा माताजी की भविष्यवाणी सुनने के लिए श्रद्धालु और किसान यहां पहुंचते हैं.

भविष्यवाणी स्थल पर प्रशासन के एसडीओपी पुष्पा प्रजापति, तहसीलदार मृदुला सचवानी राजस्व पटवारी व थाना प्रभारी रविंद्र यादव द्वारा लगातार मॉनिटरिंग कर व्यवस्था को सुनिश्चित किया गया। इस अवसर पर क्षेत्रीय विधायक दिलीपसिंह गुर्जर, जनपद अध्यक्ष पृथ्वीराजसिंह पंवार, पूर्व विधायक दिलीप सिंह शेखावत, लालसिंह राणावत आदि उपस्थित रहे।

वीडियो ।