पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने आज परिवार सहित महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए भस्म आरती के बाद गर्भगृह से किया पूजन । परिवार के साथ बाबा महाकाल के दर्शन करने पहुंचे पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण ने पहले भस्मआरती के दर्शन किए और गर्भगृह में पूजन अर्चन भी किया । पूर्व क्रिकेटर वीवीएस लक्ष्मण पत्नी जीआर शैलजा 2 बच्चों और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ महाकाल मंदिर दर्शन करने पहुंचे थे । इस दौरान पंडित विपुल गुरु और पंडित राम गुरु द्वारा बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करवाया ।
बाबा महाकाल का पूजन अर्चन करने के बाद वीवीएस लक्ष्मण ने नंदी जी को जल अर्पित करने के बाद अपनी मनोकामना उनके कानों में कहीं। महाकाल दर्शन के बाद मंदिर परिसर में स्थित श्री सिद्धिविनायक गणेश मंदिर, साक्षी गोपाल मंदिर पर भी पूजन अर्चन किया ।
पद्मश्री अवार्ड से सम्मानित वीवीएस लक्ष्मण भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन के भतीजे हैं ।
वीडियो ।