इंदौर में सत्यनारायण पटेल द्वारा आयोजित भजन संध्या कार्यक्रम में पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के स्टेज पर आते ही परिसर में बैठे लोगों ने “मोदी-मोदी” के नारे लगाना शुरू कर दिए ।
राज्यसभा सदस्य दिग्विजय सिंह कल इंदौर आए थे। यहां पर उन्होंने अभय प्रशाल में हंसराज रघुवंशी की भजन संध्या में शिरकत की। कार्यक्रम में कांग्रेस नेताओं के आग्रह पर दिग्विजय सिंह पत्नी अमृता सिंह के साथ जब मंच पर चढ़े तो लोगों की भीड़ में से मोदी…मोदी…के नारे लगने लगे। यह देख दिग्विजय सिंह कुछ कहे बगैर मंच से पत्नी सहित तत्काल उतर गए और नीचे आकर बैठ गए। कांग्रेस नेता के आयोजन में मोदी-मोदी के नारे लगने से कांग्रेस नेता और आयोजक भी सकते में रह गए ।

वायरल वीडियो ।