बड़नगर में आज सुबह रामी माली समाज द्वारा रामनवमी के अवसर पर स्थानीय राम मंदिर से भव्य जुलूस निकाला गया। जिसमें आगे आगे घोड़े पर भगवा झंडा लेकर लड़कियां घोड़े पर बैठी थी। रास्ते भर भर जुलूस पर पुष्प वर्षा की गई महिलाएं पुरुष डीजे की धुन पर जय श्री राम के उद्घोष के साथ जय जयकार करते नजर आए ।

वीडियो ।