आज सुबह महाकाल में जब एक पुरुष गायक ने महिला गायक की आवाज में गीत गुनगुनाया तो महाकाल के श्रद्धालु भी चौंक गए ।
उज्जैन डुएट सांग गाने वाले प्रसिद्ध सिंगर साईं राम अय्यर बुधवार सुबह बाबा महाकाल की भस्मा आरती में शामिल हुए उन्होंने बाबा महाकाल के दर्शनों का लाभ लेने के साथ ही गर्भ ग।ह में बाबा महाकाल का पूजन अर्चन अभिषेक किया। दर्शन के बाद उन्होंने महिला सिंगर की आवाज में सत्यम शिवम सुंदरम भजन भी गाया।
मेल-फीमेल की आवाज में सॉन्ग की परफॉर्मेंस देने वाले प्रसिद्ध सिंगर सांईराम अय्यर बाबा महाकाल की दिव्य अलौकिक भस्मा आरती के दर्शन कर काफी प्रसन्न चित्त नजर आए उन्होंने मीडिया से कहा कि बाबा महाकाल के दर्शन करके गदगद हो गया हूं।