बेटी और पत्नी की निर्मम हत्या करने वाला ।
उज्जैन के देवास रोड स्थित उज्जैन जिले के नरवर थाने के ग्राम टंकारिया में पति ने पत्नी और 14 वर्षीय बेटी की चाकू मारकर हत्या कर दी दोनों की हत्या के बाद खुद ने स्वयं के ऊपर पर भी जानलेवा हमला किया। आरोपी पति गंभीर हालत में उज्जैन जिला अस्पताल में भर्ती है। नरवर थाना प्रभारी संजय मंडलोई के अनुसार हमलावर की मानसिक स्थिति ठीक नहीं थी जमीन का विवाद भी चल रहा था। लेकिन पुलिस जांच में ही होगा हत्या के कारणों का खुलासा नरवर पुलिस गांव में पहुंच कर इस हत्याकांड की जांच कर रही है ।
नरवर के टंकारिया गांव निवासी ओंकार लाल नरवरिया ने चाकू से हमला किया है घटना में पत्नी ताराबाई (45) और बेटी रवीना (14) की मौत हो गई।