भगवान श्री महाकाल की सेवा में श्रद्धालू श्री नरेंद्र वैष्णव ने लग्भग चार किलोग्राम का रजत जल पात्र जिसका मूल्य लगभग तीन लाख एकत्तीस हजार बताया गया भगवान श्री महाकाल की सेवा में अर्पित किया।
मुम्बई के श्रद्धालू ने भेँट की सोने की चेन
मुम्बई से पधारी श्रद्धालु श्रीमती मीनाक्षी जी ने सोने की तीन चेन वजन 40.26 ग्राम भगवान श्री महाकाल को अर्पित की।