माता की आराधना का पर्व चैत्र नवरात्रि और पवित्र रमजान माह के चलते उज्जैन की केंद्रीय भैरवगढ़ जेलमें अलग-अलग अपराधों में सजा काट रहे महिला और पुरुष बंदी उपवास और रोजा रख रहे हैं ।

प्रभारी जेल अधीक्षक के अनुसार 350 के लगभग बंदी उपवास और रोजा रख रहे हैं जिसमें महिलाएं भी शामिल हैं । केंद्रीय जेल से मिली जानकारी के अनुसार उपवास रखने वाले एवं रोजा रखने वाले बंदियों को शासन के नियमानुसार सुविधाएं दी जा रही हैं । रोजा रखने वाले बंदियों के लिए सुबह सेहरी के वक्त भोजनशाला खोली जाती है। माता की आराधना में उपवास रखने वाले बंदियों को मूंगफली के दाने, गुड़ एवं फलाहारी खिचड़ी दी जाती है । उपवास एवं रोजा रखने वाले बंदियों के लिए अलग-अलग स्टाफ की व्यवस्थाएं की गई है ।