नागदा में सालों से व्यर्थ बह रहे लाखों गैलन पानी के लिकेज कार्य को मात्र तीन दीन में ठीक कर वर्षों से अधूरे पड़े कार्य को मात्र तीन दिन में कर दिया । और यह सब हो पाया टीम वर्क से, इस कार्य को मूर्त रूप देने वाले नागदा के प्रकाश जैन सभापति जलकार्य एवं सिवरेज की पहल रंग लाई कैसे हुआ यह कार्य देखिए प्रकाश जैन की ही जुबानी ।


बाबारामदेव जी मंदिर के पीछे वार्ड क्रमांक 8 जन्मेजय मार्ग में युवराज धर्मशाला चौराहे पर 400mm डीआई पाइपलाइन( मेन लाइन) मिर्ची बाजार टंकी भरने वाली लाइन लीकेज होने के कारण यहां सालों से लाखों गेलन पानी 24 घण्टे बह रहा था।
दो दिन पूर्व मुझे पार्षद प्रतिनिधि राजकुमार जी द्वारा इस लिकेज के बारे में बताया गया। मैने हमारी नगरपालिका की माननीय अध्यक्ष श्रीमती संतोष ओपी गेहलोत जी को मामले की जानकारी देकर मेरे जल कार्य विभाग की हमारी इंजीनियर श्रष्टी जी टाइम कीपर रईस खान के साथ प्लांनिग कर मैदानी अमले के साथ काम शुरू किया और शाम तक हमने इस लिकेज को ठीक कर दिया।
अच्छी बात यह है कि हमने जल सहजने ओर बेहतर प्रेशर की दिशा में कदम बढ़ाया है,लेकिन दुख इस बात का है कि चंद घण्टो में पूरा होने वाला ये टास्क सालों पहले ही पूरा किया जाना था। लेकिन शायद इस बात का डर था कि लिकेज कही बड़ा या पेचिदा निकल गया तो शहर के मुख्य बाजार की सप्लाई पता नही कितने दिन प्रभावित रहेगी। इस कारण शायद इस काम को करने की हिम्मत नही जुताई गई होगी।
लेकिन हमने अपनी टीम के साथ दो भागों में पूरी प्लानिंग कर भगवान का नाम लेकर रिस्क लेकर काम शुरू किया और हम सफल हुवे। सप्लाय प्रभवित होने की दिशा में हमने एक ओर प्लान तैयार किया था लेकिन हमारी टीम ने इस दूसरे पार्ट के प्लान की जरूरत नही पड़ने दी और हमारी टीम ने हमारी नपा अध्यक्ष के नेतृत्व में ये काम कर दिखाया।