कल 28 मार्च को सप्तमी का चंद्रमा सर के ऊपर दिखाई देगा पास ही मंगल ग्रह भी दिखाई देगा । शासकीय जीवाजीराव वेधशाला के प्रभारी डॉ राजेंद्र प्रकाश गुप्ता ने बताया कि राशियो के हिसाब से भी कल की खगोलीय गणना बहुत महत्वपूर्ण है। इसे बगैर टेलिस्कोप के भी देखा जा सकेगा ।
इस तरह रहेगी कल की खगोलीय गणना ।