उज्जैन पहुंची फिल्म अभिनेत्री जयाप्रदा ने महाकाल दर्शन के बाद देश के 51 शक्तिपीठों में प्रमुख मां हरसिद्धि के दरबार में गुप्त पूजा की। करीब आधे घंटे तक जयाप्रदा मंदिर के अंदर मां का ध्यान लगाकर बैठी रहीं । ध्यान के बाद हरसिद्धि माता की आरती की ओर माता को श्रृंगार चढ़ाया । चैत्र की नवरात्रि में माता हरसिद्धि के दर्शन और पूजन का बहुत महत्व है और कहा जाता है कि मां हरसिद्धि के दरबार में मांगा गया हर कार्य और मनोकामना सिद्ध होती है । वर्तमान में फिल्म अभिनेत्री और पूर्व सांसद जयाप्रदा को फिल्म कैरियर और राजनीतिक जीवन दोनों में ही कोई सफलता नहीं मिल पा रही है ।