उज्जैन थाना माधवनगर में पदस्थ आरक्षक नीरज पाराशर की कल रात से कोई खबर नहीं है वह लापता है । माधव नगर थाना प्रभारी मनीष लोधा के अनुसार आरक्षक का मोबाइल भी थाने पर है। आरक्षक का परिवार उज्जैन से बाहर रहता है। आरक्षक की छुट्टी की भी कोई सूचना नहीं है वह बगैर किए क्यों गया है यह भी किसी को जानकारी नहीं है। थाना प्रभारी ने कहा कि आरक्षक को सभी जगह तलाशा जा रहा है। आरक्षक की किसी को भी सूचना मिले तो थाना माधवनगर या पुलिस कंट्रोल रूम को सूचित करें ।