श्री महाकालेश्वर भगवान को आज बैंगलोर से पधारी श्रद्धालू सुश्री सोनिया मंडोरा ने चांदी की परत चढ़ा बड़ा पाट अर्पित किया.
उन्होंने बताया कि वे वर्ष में दो-तीन बार बाबा महाकाल के दर्शन हेतु उज्जैन आते हैं. यंहा उन्हें असीम शांति के साथ ही अध्यात्म की साक्षात अनुभूति होती है. उन्होंने बताया कि गर्भगृह स्थित दो चांदी के स्तम्भ-दीप के मध्य के नाप अनुरूप सागवान की लकड़ी पर शुद्ध रजत की परत से इसका निर्माण करवाया है जिसमे 5 किलो 100 ग्राम चांदी लगाई गई है ।