बॉलीवुड के फेमस फिल्म निर्देशक मेकर प्रदीप सरकार का आज निधन हो गया है। 68 साल की उम्र में आज 24 मार्च को सुबह 3.30 बजे प्रदीप सरकार का निधन हो गया। लोकप्रिय फिल्म मेकर प्रदीप सरकार ने परिणीता, लागा चुनरी में दाग, मर्दानी और हेलीकॉप्टर ईला जैसी हिट फिल्में दी हैं। प्रदीप सरकार डायलिसिस पर थे और उनका पोटैशियम लेवल काफी गिर गया था। अस्पताल में इलाज चलने के दौरान ही उनका निधन हो गया है। उनके निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्रीज में शोक की लहर छा गई। वह बच्चों और माता-पिता के बीच फासलों को लेकर एक फिल्म बनाने वाले थे, लेकिन इससे पहले ही उनका निधन हो गया। वह बॉलीवुड के महान डायरेक्टर्स में से एक थे। निर्देशक के साथ ही वह बेहतरीन लेखक भी थे।