उज्जैन ग्रांड होटल के सामने महिला प्रिंसिपल की कार का कांच फोड़कर अज्ञात बदमाश बैग ले गया महिला के अनुसार कार मात्र 5 मिनट के लिए खड़ी की इतनी देर में घटना हो गई । बैग में मोबाइल और 40 हजार रुपए नगद थे । निर्मला कान्वेंट की प्रिंसिपल कीर्ति डीड्डी फ्रीगंज स्थित टावर चौक के नजदीक ग्रांड होटल के सामने डिजाइनिंग वर्क के कार्य के लिए पहुंची थी और अपनी कार थोड़ी देर के लिए हैदरी शॉप के सामने खड़ी की थी इतनी देर में कोई बदमाश ब्लैक कलर की कार की आगे वाली सीट के समीप का कांच तोड़कर रुपयों से भरा बैग और मोबाइल लेकर फरार हो गया। सूचना के बाद माधवनगर टीआई पुलिस बल के साथ पहुंचे और छानबीन की ।