उज्जैन जिले की नागदा स्थित ग्रेसिम इंडस्ट्रीज के केमिकल डिविजन उद्योग में दुर्घटना में 4 मजदूर जलने से गंभीर घायल हुए हैं।
चारों को तत्काल इंदौर रेफर किया गया है। जानकारी के अनुसार यह हादसा उद्योग में हाइड्रोजन लाइन के मेंटेनेंस के दौरान हुआ। चारों मजदूर गंभीर रूप से हाइड्रोजन गैस के तेज रिसाव के कारण जले हैं । प्राथमिक उपचार के लिए पहले घायल श्रमिकों को नागदा अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन फिर उन्हें इंदौर रेफर कर दिया घटना के बाद नागदा ग्रेसिम से जुड़े सभी अधिकारियों ने अपने मोबाइल बंद कर लिए । प्रबंधन की लापरवाही को लेकर श्रमिकों में भारी आक्रोश है।
गंभीर रूप से हाइड्रोजन केमिकल से जलकर घायल हुए 4 श्रमिक श्री राम पिता दिलीप उम्र 36 वर्ष, गोविंद पिता देवीलाल उम्र 32 वर्ष, राजेश धनक पिता शालिग्राम उम्र 27 वर्ष, एवं प्रगटसिंह पिता मुखारसिंह उम्र 57 वर्ष हैं ।