प्रसिद्ध गायक शान ने आज सुबह महाकाल की भस्म आरती के दर्शन किए। शान पत्नी राधिका मुखर्जी के साथ उज्जैन पहुंचे थे भस्म आरती दर्शन कर शान ने गर्भ गृह से महाकाल दर्शन एवं पूजन किया।

दर्शन के बाद गायक शान ने बताया कि वह पहली बार उज्जैन आए हैं और पहली बार ही महाकाल दर्शन किए हैं। बहुत दिनों से मन में संकल्प था कि उज्जैन दर्शन करना है और महाकाल ने मेरी सुन ली। शान ने कहा कि आज की आरती और दर्शन करके जिंदगी का अलग ही अनुभव लेकर साथ में जा रहा हूं। दर्शन करते समय जो-जो चेहरे सामने आते गए और सभी के लिए खुश और सुखी रहने की कामना की है। शान उज्जैन में कल उज्जैन गौरव दिवस के अवसर पर प्रस्तुति देने आए थे। शान ने उज्जैन आने से पहले शिव पर एक भजन स्तुति भी तैयार की थी वह भी दर्शन के बाद दो लाइन सुनाई ।