मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज शाम को महाकाल लोक स्थित कंट्रोल रूम के बैठक कक्ष में महाकाल लोक के द्वितीय चरण के निर्माण कार्यों की समीक्षा की। समीक्षा के दौरान उन्होंने निर्देश दिये कि निर्माण कार्यों की गति व गुणवत्ता का ध्यान रखा जाये। साथ ही उन्होंने कहा कि जिन कार्यों की समय-सीमा जून एवं जुलाई में पूर्ण करने की है, उसी के अनुरूप निर्माण कार्यों को पूर्ण किया जाये। मुख्यमंत्री ने कहा कि महाकाल लोक के आसपास का विकास एवं श्रद्धालुओं के लिये सुविधाओं का विकास सिंहस्थ-2028 को ध्यान में रखते हुए की जाये।
कलेक्टर ने श्री महाकालेश्वर मन्दिर प्रबंध समिति के आय-व्यय की जानकारी भी बैठक में दी तथा बताया कि वर्ष 2020-21 में मन्दिर में कुल 22 करोड़ रुपये की आय हुई थी, जबकि वर्ष 2021-22 में 46.51 करोड़ रुपये की आय हुई है। वर्तमान में जब से महाकाल लोक का लोकार्पण हुआ है, तब से लेकर अब तक प्रतिमाह 7.74 करोड़ की आय हो रही है। उन्होंने बताया कि महाकाल लोक स्थित दुकानों से भी 65 करोड़ रुपये की आय होने का अनुमान है। उन्होंने बताया कि महाकाल लोक में आने वाले श्रद्धालुओं व सिंहस्थ-2028 के मद्देनजर ट्रैफिक प्लान पर भी काम हो रहा है। कलेक्टर ने बताया कि 16 हेक्टेयर जमीन पर भक्त निवास निर्माण की भी योजना है, जहां पर 2250 कमरे, दो हजार कार व सौ बसों की पार्किंग हो सकेगी।