उज्जैन
मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने किए महाकाल दर्शन। उज्जैन पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान बैठक के बाद महाकाल दर्शन के लिए पहुंचे मंदिर में चल रही है संध्या आरती में मुख्यमंत्री नंदीहाल में बैठकर किए आरती दर्शन। मंदिर में सभी जनप्रतिनिधि भी मौजूद थे ।
दर्शन के बाद मुख्यमंत्री ने कहा ।
महाकाल लोक की चर्चा पूरे देश और दुनिया में है। सेकंड फेज का अधिकतर काम 30 जून तक पूरा होगा — मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ।
उज्जैन आए मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने महाकाल लोक के सेकंड फेज के कार्यों की समीक्षा बैठक लेकर कार्यों का निरीक्षण किया एवं कहा कि महाकाल लोक बनने के बाद पूरे देश और दुनिया में महाकाल लोक की चर्चा है। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने दिव्तिय चरण के कामों की समीक्षा की है 30 जून तक अधिकतर कार्य पूरे हो जाएंगे। श्रद्धालुओं की सुविधा का विशेष ध्यान रखा जाएगा। महाकाल लोक की भव्यता और बढ़ेगी। यह सब महाकाल की कृपा है हम तो निमित्त मात्र हैं । दर्शन व्यवस्था को लेकर कहा कि जब श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ती है तो प्रशासन को अपने हिसाब से व्यवस्थाएं करनी होती है ।