इस तरह खिंचवाया फोटो।

उज्जैन जिले के बड़नगर में एक युवक ने एसडीएम के कार्यालय में उनकी सीट पर बैठकर फोटो खिंचवाया और फेसबुक स्टेटस पर डाल दिया। स्टेटस पर फोटो वायरल होते ही हड़कंप मच गया।

मिली जानकारी के अनुसार बड़नगर एसडीएम आकाशसिंह के कार्यालय के समीप लगे नायब तहसीलदार के कार्यालय में निर्माण कार्य चल रहा है । कार्य करवाने वाले ठेकेदार के एक कर्मचारी ने इस दौरान एसडीएम कार्यालय में जाकर उनकी सीट पर बैठकर फोटो खिंचवा लिया। इसके बाद रविवार को युवक ने फेसबुक स्टेटस पर फोटो को शेयर कर दिया । स्टेटस पर फोटो आने के बाद अनेक लोगों ने एसडीएम की कुर्सी पर अनजान युवक को बैठे देखा । जानकारी मिलते ही एसडीएम कार्यालय के कर्मचारी भी हैरान रह गए।फोटो में पीछे अनुविभागीय दंडाधिकारी लिखी बड़ी और समीप में एसडीएम की छोटी नेम प्लेट स्पष्ट दिखाई दे रही है।
जानकारी के बाद पता चला युवक का नाम सद्दाम पटेल निवासी गाराखेड़ी है। एसडीएम आकाशसिंह ने युवक पर दंडात्मक कार्रवाई के लिए थाना प्रभारी बड़नगर से कहा गया है।