पुलिस अधीक्षक उज्जैन श्री सत्येन्द्र कुमार शुक्ल द्वारा मीटिंग/बैठकों के दौरान समस्त पुलिस अधिकारिगण को हमेशा निर्देशित किया जाता है कि जिस प्रकार पुलिस का मुख्य उद्देश्य कानून व्यवस्था को बनाए रखना, अपराधों की रोकथाम करना, अपराधियों का पता लगाकर उन्हें दंडित कराना है, ठीक उसी प्रकार आमजन की सहायता करना भी पुलिस का मुख्य कार्य है, इस ओर भी उज्जैन पुलिस का सकारात्मक पहल हमेशा बनी रहना चाहिए।
इसी क्रम में आज दिनांक 21.03.23 को भाट पचलाना थाने के ग्राम रुनीजा में आरक्षक सुंदरलाल भंवर को कुछ महिलाओं ने खेत में एक तड़पते हुए बुजुर्ग को बहुत देर से मदद की गुहार लगाने की सूचना दी, तब आरक्षक सुंदरलाल भंवर जन सेवा की मिसाल देते हुए खेत में तड़पते हुए बुजुर्ग व्यक्ति के पास पहुंचे और उन्हें पानी पिलाने के पश्चात बुजुर्ग व्यक्ति को अपनी गोद में उठाकर उनके घर तक सुरक्षित रूप से पहुंचाया गया।
पुलिस द्वारा की गई इस मानवीय सहायता के लिए ग्रामवासियों एवं आमजन की तरफ से प्रशंसा की जा रही है।