कल शाम उज्जैन के मालीपुरा में देश में बहुत ही कम समय में प्रसिद्धि पाने वाली देश के प्रसिद्ध भजन गायक कन्हैया मित्तल की भजन संध्या का आयोजन किया गया था। इस आयोजन में युवाओं की संख्या सबसे अधिक थी जो कन्हैया मित्तल के भजनों पर तालियां बजाकर झूम रहे थे। भजनों के बीच में युवाओं और युवतियों को संबोधित करते हुए भजन गायक कन्हैया मित्तल ने कहा कि “सुन लो मंदिरों में शादी करो इसके अनेक फायदे होंगे विशेष करके यह फायदा होगा कि लव जिहाद जड़ से खत्म हो जाएगा”। क्योंकि मुसलमान लड़के हिंदू लड़कियों को प्रेम जाल में फंसा लेते हैं। जब मंदिरों में शादी होगी तो फिर यह मंदिरों में न आयेंगे न जाएंगे । भजन गायक कन्हैया मित्तल की इस बात पर सभी झूम उठे और जमकर तालियां बजाई । भजन गायक ने यह भी कहा कि मंदिरों में शादी करने से यह भी फायदा होगा कि गरीब की डोली हो या अमीर की डोली सभी मंदिर से उठेगी ।
वीडियो ।