उज्जैन । राज्य शासन द्वारा रबी विपणन वर्ष 2023-24 में समर्थन मूल्य पर गेहूं उपार्जन हेतु मार्च महीने में असामयिक वर्षा के दृष्टिगत गेहूं उत्पादित किसानों को समर्थन मूल्य का लाभ उपलब्ध कराने हेतु 22 मार्च से 24 मार्च तक पंजीयन पोर्टल खोला जायेगा। इस अवधि में अब किसान अपना पंजीयन करवा सकेंगे। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम ने इस सम्बन्ध में जिला आपूर्ति अधिकारी को पंजीयन के लिये आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दिये हैं। उल्लेखनीय है कि पूर्व में पंजीयन के लिये अन्तिम तिथि 5 मार्च निर्धारित की गई थी।