घायल होने के बाद तीनों आरोपियों को पुलिस सुरक्षा में इलाज के लिए जिला अस्पताल लाया गया ।

उज्जैन ।
इंदौर गेट स्थित होटल कलश में कमरे में घुसकर हुई लूट के मामले में पुलिस ने इंदौर से तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इंदौर से उज्जैन लाते समय आरोपियों ने जब भागने का प्रयास किया तो पुलिस द्वारा आरोपियों पर बल प्रयोग किया गया जिससे वह घायल हो गए उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि तीनों आरोपी इंदौर के हैं और तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस इस मामले में सनसनीखेज लूट का खुलासा करेगी ।