उज्जैन की केंद्रीय भेरूगढ़ जेल के कर्मचारियों की भविष्य निधि में हुए 15 करोड़ रुपए के गबन के मामले मे जेल के सिपाहियों पर मामले दर्ज किए गए थे जो कि अभी तक फरार हैं । उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने 2 सिपाही रिपुदमन और शैलेंद्र पर 5-5 हजार रुपए का इनाम घोषित किया है। उज्जैन एसपी सत्येंद्र शुक्ल ने बताया कि फरार सिपाहियों पर इनाम की राशि बढ़ाने का आदेश उज्जैन आईजी द्वारा दिया जाएगा। फरार सिपाहियों में जेल वेतन शाखा का प्रभारी रिपुदमन सहित दो अन्य सिपाही हैं ।