63 साल की उम्र में भी पूर्व आईएएस का कुछ कर गुजरने का जज्बा कम नहीं हुआ है । 45 किलोमीटर साइकिल से सफर के बाद पूर्व अधिकारी अब एक और नया मिशन पूरा करने निकले हैं ।
उज्जैन जिले के कलेक्टर रहे कविंद्र कियावत बुलेट मोटरसाइकिल से नर्मदा परिक्रमा पर निकले हैं ।
पवित्र नदी नर्मदा की परिक्रमा में निकले उजैन जिले के पूर्व कलेक्टर, भोपाल से सेवानिवृत्त आयुक्त कविंद्र कियावत ने अपनी यात्रा ओंकारेश्वर के तट से प्रारंभ की है जिसका समापन अमरकंटक पहुंचकर होगा । केवल एक ही नदी है जिसकी परिक्रमा होती है वह नर्मदा नदी है। श्री कियावत कलेक्टर के रूप में पहली पदस्थापना अनूपपुर में हुई थी जोकि पवित्र नर्मदा उद्गम अमरकंटक का अनूपपुर जिला मुख्यालय है। अपने सेवाकाल में श्री कियावत अनूपपुर के उपरांत कलेक्टर के रूप में खंडवा ,सीहोर एवं उज्जैन में पदस्थ रहे हैं जो कि नर्मदा का प्रमुख केंद्र रहा है। अपने सेवाकाल के अंतिम दिनों में संभागायुक्त के पद पर भोपाल में पदस्थ रहे हैं, वहां भी नर्मदा का जल पहुंचता है।