मध्य प्रदेश के खरगोन में बेमोसम बारिश और ओलावृष्टि से फसलों का काफी नुकसान हुआ है और रविवार को भी ये सिलसिला जारी रहा। जिले के कई क्षेत्रों में सबसे अधिक ओले गिरे और बारिश हुई। रविवार को खरगोन जिले के झिरन्या तहसील के पहाड़ी गांव काकोड़ा व आसपास के इलाके में ओलावृष्टि (हिमपात) से जमीन पर बर्फ की सफेद चादर बिछ गई। जिससे यहां कश्मीर जैसा नजारा दिखाई दिया। रविवार को प्रकृति का कहर खरगोन जिले में किसानों पर कुछ इस कदर टूटा कि खरगोन में कश्मीर सा नजारा हो गया। तेज हवा और बारिश के साथ जमकर हुई ओलावृष्टि के कारण हर तरफ ओलों की सफेद चादर बिछ गई। क्या सड़क..क्या खलिहान और क्या घरों के आंगन..हर तरफ सिर्फ बर्फ ही बर्फ नजर आ रही थी। ओलावृष्टि के बाद लोगों ने हर तरफ बिछी बर्फ को देखकर हर कोई हैरान है। बताया जा रहा है कि करीब एक घंटे तक यहां तेज हवा और बारिश के साथ बेर के आकार के ओले गिरे ।
आसमान से बरसी इस आफत से सबसे ज्यादा चिंता किसानों में है। जिले में एक तरफ गेहूं और चने की कटाई चल रही है, तो दूसरी ओर बेमौसम बारिश से फसलों को बड़ा नुकसान होने की आशंका है।

वीडियो ।