उज्जैन के इंदौर गेट स्थित होटल कलश में तीन नकाबपोश लुटेरों ने होटल में रुके दिल्ली और मध्य प्रदेश के विदिशा से आए श्रद्धालुओं के साथ देसी कट्टे और चाकू की नोक पर कमरे में घुस कर आज सुबह 4 बजे लूट हुई थी । होटल के रूम नंबर 101 और 205 में रुके श्रद्धालुओं को चाकू और कट्टा अड़ाकर लूटा गया था । जांच में जुटी पुलिस ने होटल के आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरे के वीडियो जांच कर तीन संदिग्ध नकाबपोशों के सीसीटीवी फुटेज बरामद किए हैं। इन युवकों के आधार पर पुलिस छानबीन करेगी ।