सड़क और एयर एंबुलेंस के बाद अब प्रदेश में पहली नदी एंबुलेंस का शुभारंभ आज किया गया। नर्मदा किनारे बसे दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र के आदिवासी जनजाति वर्ग को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराने के उद्देश्य से नदी एंबुलेंस की सौगात दी गई है। नदी एंबुलेंस के शुभारंभ के दौरान कैबिनेट मंत्री राजवर्धन सिंह दत्तीगांव समेत तमाम जनप्रतिनिधि और अधिकारी मौजूद रहे। नदी एंबुलेंस पहाड़ी क्षेत्र के विन्धयाचल और सतपुडा के पहाड़ों के बीच चलेगी। इसके लाभ का दायरा मध्य प्रदेश के 3 जिलों बड़वानी, धार, अलीराजपुर और गुजरात, महाराष्ट्र का एक जिला शामिल है। धार, अलीराजपुर और बड़वानी जिले के नर्मदा किनारे पर बसे दुर्गम पहाड़ी क्षेत्र की आदिवासी जनजाति आबादी को बेहतर स्वास्थ्य, शिक्षा, और कृषि संबंधित सेवाएं देने के लिए नर्मदा समग्र संस्था पिछले 15 वर्षों से निरंतर कार्य कर रही है। इस क्षेत्र में अपनी सेवाए दे रही हैं। नदी एंबुलेंस के शुभारंभ का कार्यक्रम अलीराजपुर के ककराना गांव में आयोजित किया गया था ।