उज्जैन आगामी 25 मार्च से समर्थन मूल्य पर गेहूं की खरीदी जिले में प्रारम्भ होगी। खरीदी 10 मई तक चलेगी। इस बार 2125 रुपये प्रति क्विंटल के समर्थन मूल्य पर गेहूं खरीदा जायेगा। जिले में गेहूं का रकबा 6 लाख 88 हजार 253 हेक्टेयर है तथा उपार्जन के लिये जिले में 2 लाख 51 हजार 647 किसानों द्वारा पंजीयन करवाया गया है। कलेक्टर श्री कुमार पुरुषोत्तम द्वारा उपार्जन कार्य की गत दिवस समीक्षा बैठक में सभी एसडीएम को उपार्जन केन्द्रों पर किसानों के लिये पीने के पानी, छाया, सर्वेयर एवं तुलावटी की उपस्थिति सुनिश्चित करने के निर्देश दिये जा चुके हैं।