उज्जैन जिले के ग्रामीण क्षेत्र में सड़क पर चलती एक कार में अचानक आग लग गई कार में बैठे लोगों ने भाग कर अपनी जान बचाई ।

खाचरौद थाना क्षेत्र के ग्राम भीमापुर में सड़क पर चलती हुई कार में अचानक आग लग गयी । कार पूरी तरह जल गई है । घटना 2 दिन पहले रात के समय की है। कार में बैठे लोगों ने बाहर निकल कर अपनी जान बचाई। घटना के बाद इस मामले में किसी ने रिपोर्ट दर्ज नहीं कराई है । कार पूरी तरह से जलने के कारण अभी तक यह पता नहीं चल सका है कि कार का मालिक कौन है। खाचरौद पुलिस ने इस मामले में अज्ञात पर मामला दर्ज किया है । पुलिस इस मामले में यह भी पता कर रही है की किसी  ने यह कार यहां लाकर जलाई है । जांच के बाद ही इस कार जलने के मामले में खुलासा होगा ।

वीडियो ।