मशहूर अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का निधन हो गया है। 66 साल की उम्र में उन्होंने अंतिम सांस ली। यह जानकारी अनुपम खेर ने सुबह ट्वीट कर दी। अनुपम खेर ने लिखा, ‘सतीश, तुम्हारे बिना जिंदगी पहले जैसी नहीं रहेगी।’ हालांकि, अभी तक उनके निधन की वजह साफ नहीं हो पाई है।
सतीश कौशिक के निधन पर कंगना रनोट ने भी ट्वीट कर शोक जताया है। उनकी आखिरी फिल्म कंगना के साथ इमरजेंसी ही है। ये खबर मिलते ही बॉलीवुड में शोक की लहर छा गई है ।